Thursday, January 14, 2021

ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बनेंगे 'एक हजारी', पूरे हो पाएंगे ये 5 'रेकॉर्ड्स' ? January 14, 2021 at 04:38AM

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में 15 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कुछ कीर्तिमानों पर खिलाड़ियों की नजरें लगी होंगी। देखते हैं कि वे इन्हें छू पाने में कामयाब होते हैं या नहीं। जानते हैं कि वे कौन से कीर्तिमान हैं, जिनके करीब हैं रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। 15 जनवरी से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे समेत 5 खिलाड़ियों की नजरें कुछ कीर्तिमान छूने पर लगी होंगी।


Australia vs India: ब्रिसबेन टेस्ट में पूरे हो पाएंगे ये 5 कीर्तिमान? रोहित और रहाणे पर नजरें

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में 15 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कुछ कीर्तिमानों पर खिलाड़ियों की नजरें लगी होंगी। देखते हैं कि वे इन्हें छू पाने में कामयाब होते हैं या नहीं। जानते हैं कि वे कौन से कीर्तिमान हैं, जिनके करीब हैं रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी...



ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बन सकते हैं 'एक हजारी'
ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बन सकते हैं 'एक हजारी'

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में इसी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं तो वहीं स्टार ओपनर रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 106 रन दूर हैं।



​बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन के करीब पुजारा
​बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन के करीब पुजारा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन पूरे करने से 188 रन दूर हैं। उन्होंने इस द्विपक्षीय सीरीज में 19 टेस्ट (35 पारियां) खेले हैं और कुल 1812 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने से केवल 88 रन दूर हैं।



​विदेश में 1000 टेस्ट रन के नजदीक रोहित
​विदेश में 1000 टेस्ट रन के नजदीक रोहित

रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 106 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच विदेश में खेले हैं और 35 पारियों में कुल 849 रन बनाए हैं।



​रहाणे पर भी नजरें
​रहाणे पर भी नजरें

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में इसी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 177 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक इस देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 टेस्ट पारियों में कुल 823 रन बनाए हैं। वह विदेशी सरजमीं पर 3000 टेस्ट रन पूरे करने से 83 रन दूर हैं।



​AUS के खिलाफ अश्विन के पूरे हो सकते हैं 100 विकेट
​AUS के खिलाफ अश्विन के पूरे हो सकते हैं 100 विकेट

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने से 11 विकेट दूर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में अब तक 89 विकेट झटके हैं।



​लियोन खेलेंगे 100वां टेस्ट, 400 विकेट से बस 4 कदम दूर
​लियोन खेलेंगे 100वां टेस्ट, 400 विकेट से बस 4 कदम दूर

स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। वह अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 400 टेस्ट विकेट पूरे करने से भी केवल 4 विकेट दूर हैं।



No comments:

Post a Comment