Wednesday, December 15, 2021

वीडियो : कौन है भारतीय खिलाड़ी जिसे ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी December 15, 2021 at 07:29AM

नई दिल्ली आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 () का आयोजन अगले साल जनवरी में वेस्टइंडीज में होना है। यही वह मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उनकी आगे की राह तय होती है। इस समय कई टीमों में अंडर-19 वर्ल्ड कप से निकले खिलाड़ी शामिल हैं जो इंटरनैशनल स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में भारतीय मूल के 19 वर्षीय ऑलराउंडर निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) को भी शामिल किया गया है। निवेथन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। राधाकृष्णन बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं। यानी ऑफ स्पिन के साथ साथ लेफ्ट आर्म स्पिन बोलिंग में भी निवेथन को महारथ हासिल है। साल 2013 में निवेथन की फैमिली तमिलनाडु से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शिफ्ट हो गई थी। निवेथन तमिलनाडु की प्रतिष्ठित तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) फर्स्ट डिविजिन में स्वराज सीसी के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह दो बार टीएनपीएल (TNPL) स्क्वॉड में शामिल रहे। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नेट बोलर रह चुके हैं साल की शुरुआत में बाएं हाथ के बल्लेबाज निवेथन को पहला पेशेवर फर्स्ट क्लास कॉन्ट्रेक्ट तस्मानिया (2021-22 ) की ओर से मिला है। निवेथन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नेट बोलर भी रह चुके हैं। इस दौरान उन्हें दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ काफी कुछ सीखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-16 क्रिकेट में दिखा चुके हैं बल्ले और गेंद से कमाल राधाकृष्णन ऑस्ट्रेलिया की अंडर-16 टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में 5 मैचों की सीरीज खेल चुके हैं। उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से लपका। निवेथन ने बल्लेबाजी में कुल 172 रन बनाने के साथ साथ 8 विकेट भी लिए थे। राधाकृष्णन तस्मानिया (Tasmania) के लिए इस सीजन कुल 622 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड हरकिरत बाजवा, एडेन काहिल, कूपर कोनोली, जोशुआ गार्नर, इसाक हिगिंस, कैम्बेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निसबेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमान, लाचलान साव, जैक्सन सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, टॉम व्हाइटनी, टीग विली।

No comments:

Post a Comment