Friday, September 17, 2021

'मुंबई टीम धीमी शुरुआत की नहीं उठा सकती जोखिम, इस बार ये टीम कर सकती है धमाल' September 17, 2021 at 12:18AM

लंदन इंग्लैंड के का कहना है कि रविवार से बहाल होने वाली आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस अपनी चिर-परिचित धीमी शुरुआत का जोखिम नहीं उठा सकती। साथ ही पीटरसन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2020 के खराब सत्र के बाद खिताब जीतने का शानदार मौका है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2020 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स मई तक अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान पर मौजूद थी, लेकिन इसके बाद बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया। इससे अब यह लीग रविवार से शुरू होगी। पीटरसन ने ‘बेटवे डॉट कॉम’ में अपने ब्लॉग में लिखा, 'हर कोई टूर्नामेंट की गत विजेता मुंबई इंडियंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा लेकिन उनका इतिहास शुरू से ही शीर्ष पर रहने का नहीं है। वे पहले कुछ मैच गंवाते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में अच्छा कर वापसी करते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन अब हम पहले ही टूर्नामेंट के अंतिम छोर की ओर हैं। मुंबई की टीम तीन या चार मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि फिर वापसी करने का बहुत कम समय होगा।' पीटरसन ने कहा, 'अगर उन्हें अपने खिताब का बचाव करना है तो उन्हें पहली गेंद से ही दबाव बनाना होगा। यह तो साफ है कि उनकी प्रतिभाओं के देखते हुए वे ऐसा करने में सक्षम भी हैं।' चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ‘डैडी आर्मी’ भी पुकारा जाता है क्योंकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल की उम्र को पार कर चुके हैं और 2020 में उनके लिए सत्र खराब रहा था जिसमें टीम संयुक्त रूप से निचले स्थान पर रही थी। लेकिन पीटरसन को लगता है कि धोनी की टीम इस बार धमाल कर सकती है। उन्होंने लिखा, 'हर किसी ने अप्रैल में आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की ‘ओल्ड ब्वाएज आर्मी’ को चुका हुआ मान लिया था इसलिए उन्हें अच्छा करते हुए देखना थोड़ा हैरानी भरा था। उनके विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और सैम करेन ने अच्छा प्रदर्शन किया।' उन्होंने कहा, 'लेकिन नहीं पता कि इन चार महीनों में उन पर क्या असर हुआ होगा। उन्हें फॉर्म में वापसी करने के लिये थोड़ा समय लग सकता है, विशेषकर उम्रदराज खिलाड़ियों को।' पीटरसन ने कहा, 'अगर वे तैयार हैं तो फ्रेंचाइजी के लिए ये कुछ हफ्ते ऐतिहासिक होंगे। उनके पास खिताब जीतने के लिए शानदार मौका है जो हर किसी ने सोचा था कि यह उनकी पहुंच से बाहर है।'

No comments:

Post a Comment