Friday, September 17, 2021

तालिबान से गले मिल रहे पाक के लिए शर्म का दिन, सुरक्षा खतरा देखा न्यूजीलैंड की टीम मैदान में ही नहीं उतरा, दौरा रद्द किया September 16, 2021 at 11:43PM

रावलपिंडीअफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद तालिबान को गले लगाने को आतुर दिखी पाकिस्तान को इंटरनैशनल लेवल पर शर्मसार होना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के टॉस से कुछ देर पहले ही मैदान पर उतरने से मना किया और कुछ ही देर बाद उसने दौरा भी रद्द कर दिया। सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी सूचना दी। टीम ने बोर्ड को इसकी जानकारी दी कि टीम को पाकिस्तान में खतरा है। इसके बाद पीएम इमरान खान और पीसीबी के अधिकारियों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों से बात करनी शुरू की। तमाम मान मनौव्वल के बावजूद न्यूजीलैंड टीम ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है। इंटरनैशनल लेवल पर उसकी थू-थू शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर खुद पाकिस्तान के लोग भी इसे बेहद शर्मनाक बता रहे हैं। 2002 में बम विस्फोट के बाद लौट गई थी कीवी टीम उल्लेखनीय है कि 2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था। ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडेमैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था। 15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को मैच खेले जाने थे।

No comments:

Post a Comment