Friday, September 17, 2021

इमरान खान के लिए तालिबान को पालना पड़ा महंगा, फोन करने के बाद भी न्‍यूजीलैंड का दौरा रद September 17, 2021 at 12:05AM

इस्‍लामाबाद अफगानिस्‍तान में तालिबानी आतंकियों को पालने वाले पाकिस्‍तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तानी दौरे पर आई न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा खतरे को देखते हुए अचानक से अपना पाकिस्‍तान का दौरा रद कर दिया। यही नहीं पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने देश को फजीहत से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की। उन्‍होंने मनाने के लिए न्यूजीलैंड के पीएम को फोन तक लगाया, लेकिन बात नहीं बनी। टीम आज रात तक स्‍वेदश लौट जाएगी। न्‍यूजीलैंड ने कहा है कि उन्‍हें सुरक्षा का खतरा था और इसी को देखते हुए उन्‍होंने यह दौरा रद किया है। बताया जा रहा है कि न्‍यूजीलैंड ने तालिबानियों को पालने वाले पाकिस्‍तान को जोरदार तमाचा दिया है। न्‍यूजीलैंड ने टीम को सुरक्षा खतरे को देखते हुए पाकिस्‍तान को अलर्ट किया था, इसके बाद पाकिस्‍तान सरकार ने उसे खारिज कर दिया। यही नहीं इमरान खान ने न्‍यूजीलैंड को फोन किया लेकिन बात नहीं बनी। जल्‍द से जल्‍द खिलाड़‍ियों को निकालना चाहता न्‍यूजीलैंड पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे लेकिन न्‍यूजीलैंड के अधिकारी इससे सहमत नहीं हुए। उन्‍होंने एकतरफा दौरा रद कर दिया। बताया जा रहा है कि अब पाकिस्‍तान के बड़बोले गृहमंत्री शाम को एक बयान जारी करके अपनी बात रखेंगे। ज‍िओ न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दोनों ही टीमों को अभी होटल में ही रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि न्‍यूजीलैंड को खुफिया जानकारी मिली थी कि क्रिकेट टीम को खतरा है। बताया जा रहा है कि आज रात को न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी अपने देश को वापस रवाना हो जाएंगे। न्‍यूजीलैंड अपने खिलाड़‍ियों को जल्‍द से जल्‍द निकालना चाहता है। पाकिस्‍तान के क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपना बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि अफगानिस्‍तान में तालिबान का राज आने के बाद अब पाकिस्‍तान में भी कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से न्‍यूजीलैंड को अपनी टीम को आनन-फानन में बुलाना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment