Friday, September 17, 2021

पंत को कप्तान बनाए रखने पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- फैसले से खुश नहीं हूं September 16, 2021 at 11:07PM

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की कि आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 सितंबर से बहाल हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में टीम के कप्तान बरकरार रहेंगे। इसका मतलब है श्रेयस अय्यर पंत की कप्तानी में खेलेंगे, जो चोटिल होने से पहले इस टीम के कप्तान थे। उन्होंने टीम को पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचाया था। पंत के कप्तान बनाए रखने के फैसले से एक पूर्व सीनियर क्रिकेटर खुश नहीं हैं। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंट्री में बड़ा नाम बन चुके आकाश चोपड़ा इससे नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला पसंद नहीं आया। उन्होंने एक चैट में कहा- ऋषभ पंत कप्तान हैं। ठीक है, लेकिन मैं निजी रूप से इस फैसले को पसंद नहीं कर रहा हूं। आपने एक कप्तान नियुक्त किया। दो-तीन वर्षों तक उसके साथ रहे। इस दौरान उसने आपको फाइनल तक पहुंचाया। जब वह (श्रेयस अय्यर) चोटिल हो गया तो आपने स्टैंड अस्थाई तौर पर दूसरे खिलाड़ी को चुना। चूकी अस्थाई कप्तान इंटरनैशनल क्रिकेट में अच्छा कर रहा है तो आपने उसे पूरे सीजन में बनाए रखने का फैसला किया, जबकि श्रेयस अय्यर को इंतजार करने को कहा। उन्होंने आगे कहा- आदर्श रूप से ऐसा करना सही नहीं है, लेकिन जो है सो है। पंत को आईपीएल 2021 के शुरूआत में अय्यर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था। पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सफलता हासिल की थी और वह फिलहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। टूर्नामेंट के कोरोना के कारण स्थगित होने के बाद अय्यर को चोट से उबरने का समय मिला। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हॉफ से अय्यर करीब छह महीनों के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

No comments:

Post a Comment