Friday, September 17, 2021

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने से क्या IPL पर पड़ेगा असर? September 17, 2021 at 01:22AM

रावलपिंडी न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार यानी आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी। यह मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन टॉस से कुछ ही समय पहले मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था। समस्या तब शुरू हुई जब सीमित ओवरों की सीरीज का पहला वनडे रावलपिंडी स्टेडियम में शुक्रवार को समय पर शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमें (New Zealand vs Pakistan ODI) होटल के अपने कमरों में ही रहीं। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिए यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है।' न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची थी। इस दौरे पर कीवी टीम को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से फिन ऐलन जैसे खिलाड़ी अब आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं। ऐलन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में आरसीबी टीम का हिस्सा थे। अब इंग्लैंड के पाक दौरे पर संशय के बादल न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थी। लेकिन जिस तरह से कीवी टीम ने बिना कोई मैच खेले पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का फैसला लिया उससे अब इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं। इंग्लिश टीम को पाकिस्तान में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज और आईपीएल प्लेऑफ एक ही समय पर खेले जाने हैं। इंग्लैंड को ये टी20 सीरीज खेलने के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को लेकर इस सीरीज को बेहद अहम मान रहा था। ईसीबी नहीं चाहता था कि टीम में शामिल किया गया कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को मिस करें। फिर चाहे इसके लिए उन्हें आईपीएल के प्लेऑफ से हटना ही क्यों ना पड़े। इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलने की है खबर यदि इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होता है तो आईपीएल फ्रैंचाइजी को फायदा हो सकता है। यदि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे ऑलराउंडर सैम कर्रन और मोईन अली की सेवाएं मिल सकती है जबकि केकेआर को इयोन मोर्गन और दिल्ली कैपिटल्स को टॉम कर्रन और सैम बिलिंग्स की सेवाएं मिल सकती है। क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद पंजाब किंग्स की ओर से जबकि जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल सकते हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में हो रहा है। आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा।

No comments:

Post a Comment