Sunday, August 8, 2021

IPL फेज-2 के लिए 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी, ऐसे चौंकाने वाले होंगे नियम August 08, 2021 at 01:29AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने के दूसरे चरण में कई चौंकाने वाले नियम पेश किए हैं। 19 सितंबर से UAE में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ने 46 पन्नों की स्वास्थ्य सलाह जारी की है। इसके अनुसार, अगर गेंद स्टैंड (दर्शकदीर्घा) में चली जाती है तो उसे बदल दिया जाएगा और मूल गेंद को बरामद करने के बाद साफ किया जाएगा और बॉल लाइब्रेरी में रखी जाएगी। पहले नहीं होता था ऐसाइससे पहले, आईपीएल 2020 की गेंद जो स्टेडियम से बाहर जाती थी या स्टैंड में उतरती थी, तब अंपायर गेंद को साफ करते थे और उसी गेंद से खेल जारी रखते थे। हालांकि इस बार बीसीसीआई ने नियम बदलने का फैसला किया है। क्यों बदला जा रहा है?insidesport के अनुसार, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को स्टैंड में अनुमति देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका मतलब है कि अब आईपीएल 2020 के विपरीत अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो संभावना है कि इसे दर्शकों छुएंगे या जो कोई भी गेंद को वापस फेंकता है उससे टच होगी। इस स्थिति में स्टैंड में किसी के संक्रमित होने पर गेंद के संपर्क में आने की बहुत कम संभावना होती है। इसके बावजूद बीसीसीआई कोई चांस लेने के लिए तैयार नहीं है इसलिए फैसला किया है कि अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो उसे बदल दिया जाएगा। ...तो बल्लेबाज को मिलेगा एडवांटेजअगर गेंद स्टैंड में या स्टेडियम के बाहर आती है तो उसे बदलने से बल्लेबाजों को अधिक फायदा होगा क्योंकि नई गेंद हार्ड होगी और यह आसानी से बल्ले पर आ जाएगी। संयुक्त अरब अमीरात में पिचें आमतौर पर स्पिनरों का समर्थन करती हैं, लेकिन अब इस नियम में बदलाव के साथ स्पिनरों को समय-समय पर नई गेंद से गेंदबाजी के लिए मजबूर होना होगा। बायो-सिक्योर बबल प्रोटोकॉलBCCI द्वारा बनाए गए बायो-बबल ब्रीच के कारण IPL 2021 को निलंबित कर दिया गया था। इसलिए बोर्ड इस बार इसे जोखिम में डालने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी जारी की है कि बबल ब्रीच बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जारी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्रैंचाइजी के सदस्यों और परिवारों को 'बबल ब्रीच' होने पर सजा का सामना करना पड़ सकता है। सलाइवा है बैनअनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने अपनी बैठक में कोविड-19 महामारी के चलते गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी, जिसे आईसीसी ने हरी झंडी दे दी थी। उसके अनुसार, लगभग डेढ़ साल से गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इसका सीधा असर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पड़ा है। ऐसा है शेड्यूलगत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वॉलिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment