Sunday, August 8, 2021

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माना भारतीय गेंदबाजों का लोहा, मैच के बाद यूं की तारीफ August 08, 2021 at 07:41AM

नॉटिंघमइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहला मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने किा कि हमें कई विभागों में बेहतर करने की जरूरत है और जिस अंदाज में विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने बोलिंग की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। बता दें कि मैच में भारतीय टीम भारी पड़ते दिख रही थी। उसे आखिरी दिन 157 रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रॉ रहा। रूट ने कहा, ‘खेलने और देखने के लिहाज से शानदार टेस्ट मैच। सीरीज की शानदार शुरुआत और उम्मीद करते हैं कि अगले मैचों में भी यही देखने को मिलेगा। हमें निश्चित तौर पर विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। हमें पता था कि अगर हम कैच लपकें और क्षेत्ररक्षण में तत्परता दिखाएं तो हमारे पास मौका होता।’ उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि इसका अंत इस प्रकार हुआ। निश्चित तौर पर कुछ विभाग हैं जहां हम बेहतर करना चाहते हैं। हम शीर्ष क्रम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और कैच लपकना चाहते हैं।’ दूसरी पारी में अपने शतक के संदर्भ में रूट ने कहा, ‘अंतत: शतक जड़ना राहत भर रहा, यह देखते हुए कि पूरे दिन मैच किस तरह खेला। मुझे लगता है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। उल्लेखनीय है कि मैच में पांचवें और अंतिम दिन रविवार को एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द होने से दोनों टीमों को अंक बांटने पर बाध्य होना पड़ा। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे जबकि उसके नौ विकेट शेष थे लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की अंक प्रणाली के तहत दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले। खराब मौसम के कारण पहले टेस्ट में संभावित 450 ओवरों में से 250 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके जा सके।

No comments:

Post a Comment