Sunday, August 8, 2021

बारिश ने टीम इंडिया से छीनी जीत, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ, 5वें दिन नहीं शुरू हो सका मैच August 08, 2021 at 05:07AM

नॉटिंघमभारत के इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विजयी आगाज के सपने को इंद्र देवता ने तोड़ दिया। पहले टेस्ट के 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया गया। चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते टीम इंडिया ने एक विकेट पर 51 रन बनाए थे। उसे जीत के लिए महज 157 रनों की जरूरत थी। मैदान पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अच्छे लय में नजर आ रहे थे तो लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन दिनभर हुई बारिश की वजह से मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा। भारत जब लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरा तो रन बनाने का जिम्मा केएल राहुल (38 गेंदों पर 26 रन) ने उठाया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (18 रन देकर एक) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देने से पहले रोहित शर्मा (34 गेंदों पर नाबाद 12) के साथ पहले विकेट के लिये 34 रन जोड़े। चेतेश्वर पुजारा (13 गेंदों पर नाबाद 12) ने ब्रॉड पर स्क्वेयर लेग पर चौका जड़कर खाता खोला लेकिन इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर वह बाल बाल बचे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में छठी बार पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जो रूट के शतक के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोका जिसके बाद भारत ने सहज शुरुआत करते पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीदें जगायी। इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तथा अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। बुमराह (64 रन देकर पांच) ने पहली पारी की तरह अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में समेटने में अहम भूमिका निभायी। यह छठा अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। मोहम्मद सिराज (84 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।

No comments:

Post a Comment