Monday, March 22, 2021

विराट ने अब 'अंपायर्स कॉल' पर उठाए सवाल, बोले-इससे काफी कन्फ्यूजन March 22, 2021 at 01:54AM

पुणे भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैसला समीक्षा प्रणाली (DRS) में 'अंपायर्स कॉल (मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखना)' की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है और एलबीडब्ल्यू से आउट होने का फैसला पूरी तरह से गेंद के स्टंप्स से टकराने पर आधारित होना चाहिए, भले वह मामूली रूप से टकराए। पढ़ें : मौजूदा नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के एलबीडब्ल्यू को लेकर दिए गए अंपायर के फैसले पर गेंदबाजी टीम की डीआरएस के दौरान गेंद का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा तीनों स्टंप्स में से किसी एक से टकराना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर अंपायर्स कॉल मान्य होता है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं डीआरएस के बिना लंबे समय तक खेला हूं। उस समय अंपायर ने अगर कोई फैसला दिया है तो बल्लेबाज चाहे या ना चाहे वह मान्य होता था।' पढ़ें : उन्होंने कहा, ' मेरे मुताबिक अंपायर्स कॉल से अभी भ्रम की स्थिति हो रही है। जब आप किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते है तो आप यह नहीं सोचते है कि गेंद का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा स्टंप्स से टकराए। इसलिए क्रिकेट की बुनियादी समझ से मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई बहस होनी चाहिए। अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है तो यह आउट होना चाहिए, आप इसे पसंद करे या नहीं, ऐसे में आप समीक्षा गंवा देते हैं।' 'खेल को सरल रखा जाना चाहिए' इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फील्ड अंपायर के ‘सॉफ्ट सिगनल’ में आउट दिए जाने से की कोहली ने आलोचना करते हुए कहा कि खेल को सरल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'खेल को सरल होना चाहिए और यह देखा जाना चाहिए कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही है या नहीं, यह मायने नहीं रखता कि कितना टकरा रही है, क्योंकि इससे बहुत भम्र हो रहा है। आपको यह सवाल करना होगा कि खेल की भावना क्या है और उसके दिशा-निर्देश क्या हैं, क्योंकि अगर, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विदेशों में ऐसा हुआ है, तो आप खेल भावना को लेकर पूरी तरह से अलग बातचीत करते।' 'बड़े टूर्नामेंटों में इस तरह के अंपायरों के विवादास्पद फैसले से परिणाम प्रभावित होते हैं' कोहली ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में इस तरह के अंपायरों के विवादास्पद फैसले से परिणाम प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा, 'भविष्य में बड़े टूर्नामेंट के साथ बहुत कुछ दांव पर है, और आप खेल में विवादित चीज नहीं चाहते है क्योंकि नाजुक मोड़ पर आपके पास कोई स्पष्टता नहीं होती है।'

No comments:

Post a Comment