Monday, March 22, 2021

जहीर खान ने की शार्दुल ठाकुर की तारीफ, बताया सीरीज का साइलेंट हीरो March 21, 2021 at 08:46PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने () को भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का साइलेंट हीरो (Silent Hero) बताया है। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया। मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 21 के औसत से 8 विकेट लिए। हालांकि उनका इकॉनमी रेट ज्यादा रहा। उन्होंने 9.69 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए। उनका स्ट्राइक रेट 13 का रहा। जहीर खान (Zaheer Khan) के मुताबिक, हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सीरीज में काफी अच्छा प्रभाव छोड़ा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने चुपचाप टीम के लिए अपना काम किया। क्रिकबज के एक वीडियो में जहीर (Zaheer) ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर, अगर आप ध्यान दें... इस भारतीय टीम में कई बड़े नाम हैं, कितने दमदार खिलाड़ी। इन सबके बीच यह खिलाड़ी चुपचाप अपना काम करता रहा। वह इस सीरीज के साइलेंट हीरो हैं। उनके नंबर्स किसी भी चोटी के खिलाड़ी जैसे ही हैं।' बात सिर्फ शार्दुल ठाकुर के विकेट लेने भर की नहीं है बात उन मौकों की है जब शार्दुल (Shardul Thakur) ने टीम को सफलता दिलाई। सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) को लगातार दो गेंद पर आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इसके बाद आखिरी टी20 में भी उन्होंने सेट हो चुके डेविड मलान (Dawid Malan) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एक ही ओवर में आउट किया। भारत ने आखिर में मैच जीता और सीरीज भी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही अलग तरह के खिलाड़ी बन गए हैं। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी लगाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहीर के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही मैंने उनकी सोच और बॉडी लैंग्वेज में सकारात्मक बदलाव देखा है। अगर आप उन्हें मैदान पर ध्यान से देखें तो उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है। जब आप काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आम तौर लोगों को अपना खेल समझने और करियर को लंबा करने में वक्त लगता है। लेकिन ठाकुर अभी से समझते हैं कि क्या उनके लिए अच्छा है और उन्हें क्या नहीं करना चाहिए। उन्हें किसी भी परिस्थिति में परख लीजिए वह निखर कर सामने आएंगे।' शार्दुल ठाकुर 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

No comments:

Post a Comment