Monday, March 22, 2021

रोहित के साथ ओपनिंग के सवाल पर बदले कोहली के सुर, बोले कोई गारंटी नहीं March 22, 2021 at 05:28PM

पुणे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनैशनल में जीत के बाद कहा था कि वह इस छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेंगे। हालांकि सोमवार को कोहली के इस बयान में कुछ बदलाव नजर आया। सोमवार को विराट ने कहा कि इस बात की कोई 'गारंटी' नहीं है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा, 'जैसा कि रोहित ने कहा था कि यह रणनीतिक फैसला था, लेकिन हां, हमें साथ में बैटिंग करना पसंद है। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा।' कोहली ने आगे कहा, 'मैं ओपनर के तौर पर अपनी भूमिका को समझने की कोशिश भी कर रहा हूं। टी20 क्रिकेट में मैं पहले भी इसे सफलतापूर्वक कर चुका हूं। इससे शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को अपना नैसर्गिक खेल दिखाने का मौका मिलता है। अगर वह ऐसा खेलना जारी रखते हैं तो मैं कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं। हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंच कर इस पर चर्चा करेंगे।' वनडे में रोहित-शिखर ही बेस्ट: विराट ने वनडे सीरीज में ओपनिंग जोड़ी के सवाल पर कहा, 'शिखर और रोहित निश्चित रूप से पारी शुरू करेंगे। जब वनडे क्रिकेट की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि रोहित और शिखर के एक साथ खेलने पर कोई समस्या या संदेह है।'

No comments:

Post a Comment