Thursday, March 4, 2021

पाकिस्तानी क्रिकेटर जो हीरोइन के साथ होटल में पकड़ा गया, बालकनी से कूदा और करियर खत्म March 04, 2021 at 05:42PM

नई दिल्ली आज पाकिस्तान की ओर से पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज नजर मोहम्मद का जन्मदिन है। 5 मार्च 1921 को उनका जन्म अविभाजित पंजाब के लाहौर शहर में हुआ। उनका करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उससे जुड़े किस्से काफी रोचक हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान में क्रिकेट खेलकर की। बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए। 1952 में पाकिस्तान को जब टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिला तो टीम ने भारत का दौरा किया। 1952-53 के उस दौरे में नजर टीम के साथ आए। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद नजर मोहम्मद ने ही खेली थी। पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 27 और दूसरी में सात रन बनाए थे। सीरीज का अगला मैच लखनऊ में था। भारतीय टीम सिर्फ 106 रन बनाकर आउट हो गई थी। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से नजर ने सेंचुरी लगाई। उन्होंने नाबाद 124 रन बनाए। वह विकेट पर टिके रहे और 515 मिनट तक बल्लेबाजी की। यह टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक था। पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम 182 पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने मैच पारी और 43 रन से जीता। इस मैच में कोई अन्य बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। इस तरह नजर मोहम्मद पांचों दिन मैदान पर रहने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए। नजर मोहम्मद का करियर अभी रवानगी पकड़ना शुरू ही हुआ था। उन्होंने कुल पांच टेस्ट मैच खेले थे और सभी भारत के खिलाफ। अपने करियर में उन्होंने 39.57 के औसत से 277 रन बनाए थे। एक शथक और एक अर्धशतक के साथ। पाकिस्तान में वह काफी चर्चा पा रहे थे। लेकिन इस बीच उनके हाथ टूटने की खबर आई। चोट लगना आम बात नहीं थी लेकिन उसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प कही जाती है। कहा जाता है कि उस दौर की मशहूर सिंगर और ऐक्टर नूरजहां और नजर के बीच अफेयर था। नूरजहां बड़ा नाम थीं और विवाहित थीं। कहते हैं कि भारत से लौटकर नजर नूर से मिलने गए थे। दोनों होटल के एक कमरे में थे इस बात की खबर नूरजहां के पति शौकत हुसैन रिजवी को लग गई। वह वहां पहुंच गए। कहते हैं उनके हाथ में पिस्तौल थी। रिजवी को देखकर नजर कमरे की खिड़की से नीचे कूद गए जिससे उनकी बाजू टूट गई। उन्होंने एक पहलवान से अपना हाथ बैठवाया लेकिन वह गलत जुड़ गया और नतीजतन नजर मोहम्मद को वक्त से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाना पड़ा। बाद में नजर पाकिस्तानी टीम के कोच और सिलेक्टर रहे। कॉमेंट्री में भी उन्होंने खूब चर्चा बटोरी। उनके बेटे मुदस्सर भी पाकिस्तान की नैशनल टीम के लिए खेले।

No comments:

Post a Comment