Thursday, March 4, 2021

देखें: रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में यूं फंसे 'अनलकी' पोप, अजब ढंग से हुए आउट March 04, 2021 at 01:09AM

अहमदाबाद इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। इस युवा बल्लेबाज से इंग्लैंड को भारत सीरीज में काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह इन पर खरा नहीं उत र पाए हैं। पोप को भी अंदाजा हो गया होगा कि जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा होता है तो आप अजीब तरीके से भी आउट हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही उनके साथ भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन हुआ। उन्होंने 87 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। वह विकेट पर टिके हुए थे लेकिन चायकाल के बाद वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। इंग्लैंड की पहली पारी का 62वां ओवर चल रहा था जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद ने ओली पोप को छका दिया। अश्विन की पिछली गेंद टर्न हुई थी और उससे अगली गेंद सीधी निकल गई जिस पर वह चूक गए। पोप को गेंद के टर्न का कोई अंदाजा नहीं था। उन्होंने आगे बढ़कर गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और उनके पिछले पैड पर लगकर शॉर्ट-लेग पर खड़े फील्डर शुभमन गिल के हाथों में गई। गिल ने एक बढ़िया कैच किया। पोप को हालांकि लगा कि वह आउट नहीं हैं लेकिन तीसरे अंपायर ने साफ कर दिया कि गेंद जमीन को छुए बिना ही फील्डर के हाथ में गई है। उनके आउट होते ही पोप और डेन लॉरेंस के बीच 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ। साथ ही इसके बाद भारतीय स्पिनर्स अश्विन और पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। अश्विन ने इसके बाद बेन फोक्स का विकेट लिया और पटेल ने लॉरेंस को आउट किया। इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई।

No comments:

Post a Comment