Thursday, March 4, 2021

बदले माइकल वॉन के सुर, पिच से ध्यान हटाकर की टीम इंडिया की तारीफ March 04, 2021 at 04:53PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आखिरकार भारतीय टीम की तारीफ की है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज में वॉन (Vaughan) पिचों () की कड़ी आलोचना करते रहे हैं। हालांकि अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के प्रदर्शन से नाराज वॉन ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ की है। भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने पस्त हो गए। अपने ट्विटर अकाउंट पर वॉन ने माना कि इन परिस्थितियों में भारत बेहतर टीम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पिच ने बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं किया वॉन ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम ने आज गेंद से साबित किया कि क्यों इन परिस्थितियों में वह इतनी अच्छी है। पिच ने शुरुआत के 60 ओवरों में कुछ खास नहीं किया और भारत ने इंग्लैंड को पूरी तरह पस्त कर दिया...!! हाई क्लास... इंग्लैंड ने बल्ले से बहुत-बहुत औसत प्रदर्शन किया।' भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए थे।

No comments:

Post a Comment