Tuesday, January 26, 2021

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, महीनों तक बायो बबल में रहना कठिन January 26, 2021 at 08:40PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने भी नियमित रूप से में रहकर खेलने को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि परिवार वाले क्रिकेटरों के लिए महीनों तक यूं बायो बबल में रहना कठिन है। कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेलना क्रिकेटरों के लिए आम हो गया है। पिछले नौ महीने में से अधिकांश समय क्वॉरनटीन, बायो बबल या लॉकडाउन में बिताने वाले फिंच ने सुझाव दिया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक से अधिक प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए इन हालात में कोई योजना बनानी चाहिए। वनडे और टी20 खेलने वाले फिंच ने कहा, ‘यदि यही हालात लंबे समय तक रहे तो इस पर विचार करना होगा। खिलाड़ियों की भलाई सर्वोपरि है और लंबे समय तक बायो बबल में रहना संभव नहीं। इतने समय परिवार से दूर रहना कठिन है और परिवार आपके साथ रह नहीं सकता।’ दक्षिण अफ्रीका के सीनियर क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहले टेस्ट से पूर्व यह चिंता जताई थी। फिंच ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी शादीशुदा और बाल बच्चेदार हैं और उनके लिए एक कुंवारे क्रिकेटर की तुलना में यह और भी कठिन होगा। इन सब बातों पर भी गौर करना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment