Tuesday, January 26, 2021

शुभमन गिल को गौतम गंभीर की सलाह, 'बस मेहनत किए जाओ' January 26, 2021 at 04:51PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की दिल खोलकर तारीफ की है। गंभीर इसके साथ ही यह भी चाहते हैं कि गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर शानदार प्रदर्शन के बाद अपने पैर जमीन पर रखें। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने जमकर बल्लेबाजी की। 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से जमकर प्रभावित किया। उन्होंने छह पारियों में 259 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 51.8 का रहा। इसमें ब्रिसबेन टेस्ट की आखिरी पारी में बनाए गए शानदार 91 रन () भी शामिल है। इस पारी ने भारत की जीत की बुनियाद रखी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को गिल के लिए 'हनीमून स्टार्ट' करार दिया लेकिन साथ ही उन्होंने यह सलाह भी दी कि गिल को ज्यादा दिखावे से बचना चाहिए। गंभीर ने कहा, 'गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए, इस बारे में कोई संदेह नहीं। लेकिन हमें अभी जल्दबाजी से बचना चाहिए। हम किसी को शुरुआत में ही इतना ऊपर नहीं बैठा सकते। हां, उनके पास टैलंट है लेकिन उन्हें खुद पर काबू रखना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।' 39 वर्षीय गंभीर (Gambhir) ने आगे कहा, 'हां, यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सुनहरी शुरुआत है। इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया में खेलना, एक युवा टीम के साथ सीरीज जीतना- आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आपने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, इस बारे में कोई संदेह नहीं, लेकिन हमें उन्हें वक्त देना चाहिए। उन्हें अपने आप खेल को निखारने का मौका देना चाहिए न कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव या उम्मीदें लाद देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment