Tuesday, January 26, 2021

सिर्फ रन बनाने से नहीं बनेगी अब बात, पृथ्वी साव को करना होगा यह काम: बिशप January 25, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि पृथ्वी साव के लिए अब भारतीय टीम में वापसी की राह आसान नहीं होगी। 53 वर्षीय बिशप का मानना है कि साव को अब घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने के अलावा भी काफी कुछ करना होगा। पृथ्वी साव ने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.43 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि बिशप को लगता है कि 21 वर्षीय बल्लेबाज को अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर तेज और उछाल वाली पिचों पर। ऑस्ट्रेलिया में भी साव की यह कमजोरी खुलकर सामने आई। बिशप का मानना है कि बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में साव इन-स्विंगिंग गेंद के सामने स्ट्रगल कर रहे थे। साथ ही वह लेट मूवमेंट के खिलाफ भी सहज नजर नहीं आ रहे थे। स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए बिशप ने कहा, 'मैं बल्लेबाजी का गुरु नहीं हूं जो आपको यह बता सके कि साव को कैसे अपनी कमी को दूर करना होगा। मुझसे कहीं बेहतर लोग यह काम कर सकते हैं। अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाना ही काफी नहीं होगा। साव घरेलू क्रिकेट में वैसे भी काफी रन बनाते हैं।' बिशप ने कहा कि पृथ्वी साव को स्विंग होती गेंद का सामना करने की तकनीक सीखनी होगी। उन्होंने कहा कि कामयाब सलामी बल्लेबाज की तकनीक में ऐसी कमियां नहीं होनी चाहिए जिन पर आसानी से नजर चली जाए। बिशप ने उम्मीद जताई कि साव को ऐसा मेंटॉर मिल जाएगा जो उनकी रन बनाने की क्षमता पर असर डाले बिना उनकी तकनीक को सुधार सकेगा। पृथ्वी को खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे वक्त मे जब शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और यहां तक कि केएल राहुल ओपनिंग के दावेदार हैं साव को वापसी के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी।

No comments:

Post a Comment