Tuesday, January 26, 2021

क्रिस गेल ने बजाई खतरे की घंटी, टी10 लीग की तैयारी का वीडियो वायरल January 26, 2021 at 08:03PM

नई दिल्ली अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi 2021) क्रिकेट लीग के चौथे एडिशन का आयोजन गुरुवार (28 जनवरी) से होगा। इस लीग में दुनिया के धुंरधर खिलाड़ी शिरकत करेंगे। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमें 10-10 ओवर खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं 5 खिलाड़ियों के बारे में जिसपर रहेगी नजर:- वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल () इस टी10 लीग में टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। गेल ने पिछले सीजन आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 288 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में इस टी10 लीग में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1001 छक्के दर्ज हैं। गेल ने इस लीग में खेलने को लेकर विपक्षी टीम को पहले ही आगाह कर दिया है। ड्वेन ब्रावो लिमिटेड ओवर्स के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार वेस्टइंडीज के अनुभवी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के लिए पिछला आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। चोट की वजह से ब्रावो को टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर होना पड़ा था। ब्रावो टी10 लीग में पूरी तरह फिट होकर उतर रहे हैं। वह दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) की ओर से खेलेंगे। 37 वर्षीय ब्रावो इस टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड खेल से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ब्रावो टी20 करियर में ओवरऑल कुल 302 छक्के लगाए है। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद फरीदी () कलंदर्स टीम (Qalandars) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। अफरीदी के पास 300 से अधिक टी20 मैच खेलने का अनुभव है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से आफरीदी अब भी विपक्षी टीम को मुश्किलों में डालने का माद्दा रखते हैं। 40 वर्षीय अफरीदी 322 टी20 मैचों में 250 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं। सुनील नारायण इस स्पिन गेंदबाज के तरकश में कई 'तीर' हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर सुनील नारायण (Sunil Narine) लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस टी10 लीग में वह डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यदि वह अपने फॉर्म में हुए तो बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होगा। टूर्नामेंट में भारत के प्रवीण तांबे () भी खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिनर प्रवीण मौजूदा चैंपियन मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians) की ओर से खेलेंगे। टी10 क्रिकेट में 49 वर्षीय प्रवीण के नाम हैट्रिक है। देखना दिलचस्प होगा कि वह किस प्रकार का प्रदर्शन इस लीग में करते हैं।

No comments:

Post a Comment