Wednesday, December 16, 2020

जापान में 32 फीसदी लोग तोक्यो ओलिंपिक गेम्स को रद्द करने के पक्ष में : सर्वे December 15, 2020 at 09:46PM

तोक्योजापान में करीब 32 फीसदी लोगों का कहना है कि अगले साल होने वाले और पैरालिंपिक खेलों को रद्द कर देना चाहिए। हाल में हुए एक ताजा ओपिनियन पोल में इसका खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रसारणकर्ता एनएचके ने पिछले सप्ताह फोन सर्वे किया था, जिसमें उसे 1200 से अधिक लोगों के जवाब मिले। प्रसारणकर्ता ने इन लोगों से पूछा था कि क्या 2021 में ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन होना चाहिए। एनएचके ने अपने सर्वे में पाया कि 27 फीसदी लोगों का कहना है कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 32 फीसदी लोगों का कहना है कि इसे रद्द कर देना चाहिए। पढ़ें, वहीं, 31 फीसदी लोगों का मानना है कि इसे भविष्य के लिए स्थगित कर देना चाहिए। इससे पहले अक्टूबर में भी एक सर्वे किया था, जिसमें 40 फीसदी लोगों ने कहा था कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 23 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे रद्द कर देना चाहिए। वहीं, 25 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे स्थगित कर देना चाहिए। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पहले ही यह वादा कर चुके हैं कि उनकी सरकार अगले साल सुरक्षित ओलिंपिक आयोजित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment