Monday, December 14, 2020

न्यूजीलैंड में 4 मार्च से होगा टूर्नामेंट, टीम इंडिया 6 मार्च को क्वालिफायर से भिड़ेगी, 3 अप्रैल को मिलेगा नया चैम्पियन December 14, 2020 at 08:31PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें भाग लेंगी। न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में 31 दिन में 31 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 4 मार्च को मेजबान टीम और क्वालिफायर टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

6 मार्च को टीम इंडिया पहला मैच खेलेगी

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। वहीं, 2017 वर्ल्ड कप की रनर अप टीम इंडिया 6 मार्च को क्वालिफायर टीम से भिड़ेगी। 2022 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 3 टीमें क्वालिफाइंग राउंड से चुनी जाएंगी। क्वालिफायर अगले साल 26 जून से 10 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेली जाएंगी।

भारतीय टीम कर रही शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की दिग्गज एमी सैदरवेट ने कहा कि क्राइस्टचर्च में फ्लड लाइट में मैच देखना बहुत ही मजेदार होगा। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम पिछले 3-4 सालों में ICC इवेंट्स में बहुत ही अच्छा खेल दिखा रही है, चाहे 2020 टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे फॉर्मेट। इससे युवा लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी।'

कोरोना की वजह से वर्ल्ड कप को किया गया था पोस्टपोन

इससे पहले ये वर्ल्ड कप 2021 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया। 2022 में वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप के अलावा इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वुमन्स क्रिकेट को शामिल किया गया है।

2022 ICC वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल

तारीख टीम vs टीम जगह
4 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर टौरंगा
5 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड हैमिल्टन
5 मार्च क्वालिफायर vs साउथ अफ्रीका डुनेडिन
6 मार्च क्वालिफायर vs भारत टौरंगा
7 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर डुनेडिन
8 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर टौरंगा
9 मार्च क्वालिफायर vs इंग्लैंड डुनेडिन
10 मार्च न्यूजीलैंड vs भारत हैमिल्टन
11 मार्च क्वालिफायर vs साउथ अफ्रीका टौरंगा
12 मार्च क्वालिफायर vs भारत हैमिल्टन
13 मार्च न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
14 मार्च साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड टौरंगा
14 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर हैमिल्टन
15 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
16 मार्च इंग्लैंड vs भारत टौरंगा
17 मार्च न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका हैमिल्टन
18 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर टौरंगा
19 मार्च भारत vs ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड
20 मार्च न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड ऑकलैंड
21 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर हैमिल्टन
22 मार्च भारत vs क्वालिफायर हैमिल्टन
22 मार्च साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
24 मार्च साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
24 मार्च इंग्लैंड vs क्वालिफायर क्राइस्टचर्च
25 मार्च क्वालिफायर vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
26 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर क्राइस्टचर्च
27 मार्च भारत vs साउथ अफ्रीका क्राइस्टचर्च
27 मार्च इंग्लैंड vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
30 मार्च पहला सेमीफाइनल वेलिंग्टन
31 मार्च दूसरा सेमीफाइनल क्राइस्टचर्च
3 अप्रैल फाइनल क्राइस्टचर्च


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2017 में हुए पिछले वुमन्स वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

No comments:

Post a Comment