Monday, December 14, 2020

AUS vs IND: पंत या साहा, डे-नाइट टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? December 14, 2020 at 03:38AM

ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा, यह तय तो नहीं है लेकिन इस वक्त चर्चा का विषय जरूर है। अभी तक यह तय नहीं है कि साहा या पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह मिल सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा को मौका मिलेगा या युवा ऋषभ पंत को, यह चर्चा का विषय है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI चर्चा का विषय बनी हुई है और अभी यह तय नहीं है कि 36 वर्षीय साहा के रूप में बेहतर विकेटकीपर या 23 वर्षीय पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह देनी है।


AUS vs IND: ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा, डे-नाइट टेस्ट में किसे मिलेगा मौका?

ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा, यह तय तो नहीं है लेकिन इस वक्त चर्चा का विषय जरूर है। अभी तक यह तय नहीं है कि साहा या पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह मिल सकती है।



​टीम प्रबंधन ने नहीं खोले पत्ते
​टीम प्रबंधन ने नहीं खोले पत्ते

भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं और हनुमा विहारी से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने भी कहा था कि ‘स्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ टीम के लिए अच्छी है। माना जा रहा है कि साहा की बेहतर विकेटकीपिंग और रक्षात्मक बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी जा सकती है।



​पंत और साहा के प्रदर्शन का होगा आकलन
​पंत और साहा के प्रदर्शन का होगा आकलन

कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, सहायक कोच विक्रम राठौड़, भरत अरुण और चयनकर्ता हरविंदर सिंह मैच की परिस्थितियों के आधार पर इन दोनों के प्रदर्शन का आकलन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर साहा की विकेटकीपिंग और रक्षात्मक अंदाज में बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी जा सकती है।



​साहा ने पहले प्रैक्टिस मैच में हार से बचाया
​साहा ने पहले प्रैक्टिस मैच में हार से बचाया

ऋद्धिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पूर्व पहले प्रैक्टिस मैच में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हार से बचाया था। उन्होंने तब जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसेर और कैमरन ग्रीन जैसे गेंदबाजों का सामना किया था।



​पंत ने जड़ा शतक, तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में नहीं थी धार
​पंत ने जड़ा शतक, तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में नहीं थी धार

इसके विपरीत ऋषभ पंत ने जब दूसरे प्रैक्टिस मैच में शतक जमाया, तब भारतीय टीम बेहतर स्थिति में थी और उन्हें लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और कामचलाऊ गेंदबाज निक मैडिनसन का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया ए के इस गेंदबाजी प्रदर्शन को शर्मनाक करार दिया था।



​ऐसा है करियर
​ऐसा है करियर

अभी तक के करियर की बात करें तो साहा ने 37 टेस्ट मैचों में 1238 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने 92 कैच और 11 स्टंप आउट किए हैं। पंत ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में कुल 814 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक, 2 अर्धशतक हैं। साहा यदि पहले टेस्ट मैच में जगह बना लेते हैं तो भी पंत की संभावना खत्म नहीं हो जाती। साहा को टीम में बने रहने के लिए विकेट के पीछे ही नहीं विकेट के आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।



No comments:

Post a Comment