Saturday, December 5, 2020

AUS vs IND- ऑस्ट्रेलिया को झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क December 05, 2020 at 04:28PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचो की सीरीज के बाकी दो मैचों से हट गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। उनके परिवार में कोई बीमार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे मैच की सुबह यह खबर दी है। शनिवार को कैनबरा से सिडनी आने के बाद स्टार्क ने परिवार में किसी के बीमार होने की वजह से टीम का बायो-बबल तोड़ने का फैसला किया। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि स्टार्क दोबारा कम टीम के साथ जुड़ेंगे। टेस्ट टीम अगले सप्ताह ऐडिलेड में जमा होगा जहां 17 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मिशेल स्टार्क के पास हालांकि टी20 इंटरनैशनल में 50 विकेट पूरा करने का मौका था। स्टार्क ने 35 मैचों में 19.38 के औसत से 47 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में विकेटों की हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने एक बयान जारी कर कहा, 'परिवार से अहम कुछ भी नहीं है और मिशेल भी अपवाद नहीं है।' लैंगर ने कहा, 'हम मिशेल को उतना वक्त देंगे जितना उन्हें चाहिए। और जब भी उन्हें लगे कि उनके और परिवार के लिए सही समय है वह लौट सकते हैं और हम बांहें खोलकर उनका स्वागत करेंगे।' स्टार्क ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच भी नहीं खेला था। इसके बाद वह कैनबरा में टी20 सीरीज के पहले मैच में खेले थे। स्टार्क की गैर-मौजूदगी में ऐंड्रू टाय को दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनैशनल टीम में मौका मिल सकता है या फिर डेनियल सैम्स भी डेब्यू कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment