Thursday, November 26, 2020

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सुनहरा मौका, सचिन तेंडुलकर के महान रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली November 26, 2020 at 03:12AM

नई दिल्ली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा। उससे पहले हम आपको बता दें कि रन मशीन के पास एक और बड़ा रेकॉर्ड कायम करने का मौका है और कोहली भी इसी पल का इंतजार कर रहे होंगे। पिछले 6-7 वर्षों से कोहली का बैट रनों का अंबार लगाए रहता है। कोहली हर फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए रन करते हैं। लेकिन वनडे में उनके रेकॉर्ड और आला हैं। कोहली के पास सुनहरा मौकाकप्तान कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 50 ओवर के प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड से महज छह शतक दूर हैं। कोहली ने 248 मैचों में 59.3 के औसत औसत से 43 शतक बनाए हैं। कोहली भी वनडे में 12,000 रन पूरे करने से सिर्फ 133 रन दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कोहली के नाम बड़ा रेकॉर्डविराट कोहली 300 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर होने के साथ ही वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाले छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। को कोहली ने एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद पैतृक अवकाश लिया है। इसका मतलब है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में शेष तीन टेस्ट मैच से चूक जाएंगे। फिंच ने की तारीफऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह वनडे में विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल चुके हैं। फिंच ने कहा, 'अगर आप कोहली के रेकॉर्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। यह शानदार है। हमें बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सकें।'

No comments:

Post a Comment