Thursday, November 26, 2020

India vs Australia LIVE: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 26, 2020 at 04:54PM

सिडनी नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज पहले वनडे मैच के साथ वापसी कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी शुरू हो गई है। 9.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की हाफ सेंचुरी पूरी 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आरोन फिंच के सिंगल के साथ ही पर ऑस्ट्रेलिया की हाफ सेंचुरी पूरी हुई। अभी तक भारत को कोई विकेट नहीं मिला है। रेकॉर्ड: आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं... 115 मैच: डेविड वॉर्नर 126 मैच: आरोन फिंच 128 मैच: डीन जोंस 132 मैच: मैथ्यू हेडन 135 मैच: माइकल बेवन 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 27 रनडेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी है। उसने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। वॉर्नर 13 और फिंच 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच मैदान पर हैं। पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं। पढ़ें- टॉस आरोन फिंच ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में टॉस के बाद बैटिंग का फैसला किया। फिंच ने कहा कि अपने देश में क्रिकेट को वापस आता देखकर वह खुश हैं। खासतौर पर दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को एक इकाई के तौर पर अच्छा खेलना होगा और मोमेंटम बनाना होगा क्योंकि यह आने वाले मैचों के लिए काफी अहम होगा। भारत ने न्यूजीलैंड में खेला था आखिरी मैच विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आएगी। अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नमेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है। टीमें :ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड और एडम जाम्पा भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

No comments:

Post a Comment