Thursday, November 26, 2020

डिएगो माराडोना पहनते थे इस ब्रांड के जूते, उनकी मौत पर कंपनी भी हुई दुखी! November 25, 2020 at 10:25PM

अर्जेंटीना के एथलीट डिएगो माराडोना (Diego Maradona Death) का ऐसा करियर रहा है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी। फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने तो उन्हें 4 बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर का भी खिताब दिया है। माराडोना ने 1986 में महज 25 साल की उम्र में अर्जेंटीना टीम के कैप्टन की भूमिका अदा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप जीता था। उनका एथलीट करियर तो कभी नहीं भूला जा सकता है, साथ ही उनके जूते को भी भुलाया नहीं जा सकता है। माराडोना का निधन बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12.00 बजे राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके सैन एंड्रेस के पास उनके घर पर हुआ। 30 अक्टूबर को, माराडोना ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था।करिश्मा से कॉन्ट्रोवर्सी तक, जानें डिएगो माराडोना की जिंदगी में कब क्या हुआ

दुनिया भर में मशूहर फुटबॉलर डिएगो माराडोना की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। उनकी मौत से प्यूमा कंपनी भी दुखी है। कंपनी ने सीईओ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया है और श्रद्धांजलि दी है।


डिएगो माराडोना पहनते थे इस ब्रांड के जूते, उनकी मौत पर कंपनी भी हुई दुखी!

अर्जेंटीना के एथलीट डिएगो माराडोना (Diego Maradona Death) का ऐसा करियर रहा है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी। फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने तो उन्हें 4 बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर का भी खिताब दिया है। माराडोना ने 1986 में महज 25 साल की उम्र में अर्जेंटीना टीम के कैप्टन की भूमिका अदा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप जीता था। उनका एथलीट करियर तो कभी नहीं भूला जा सकता है, साथ ही उनके जूते को भी भुलाया नहीं जा सकता है। माराडोना का निधन बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12.00 बजे राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके सैन एंड्रेस के पास उनके घर पर हुआ। 30 अक्टूबर को, माराडोना ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था।

करिश्मा से कॉन्ट्रोवर्सी तक, जानें डिएगो माराडोना की जिंदगी में कब क्या हुआ



क्या खास है माराडोना के जूते में?
क्या खास है माराडोना के जूते में?

डिएगो माराडोना के जूतों की खास बात ये है कि वह प्यूमा के जूते पहनते थे। प्यूमा ने उन्हें लंबे समय तक अपना ब्रांड अंबेसडर बनाए रखा। माराडोना की मौत की खबर मिलते ही प्यूमा के सीईओ Björn Gulden ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- '

RIP डिएगो। मैंने अब तक उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा।

'



लंबे वक्त से जुड़े थे प्यूमा से
लंबे वक्त से जुड़े थे प्यूमा से

प्यूमा ने माराडोना को 1980 के दशक में स्पॉन्सर करना शुरू किया था, 1982 के वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले। 1986 के वर्ल्ड कप में जीतने के बाद अधिकतर ब्रांड का ध्यान माराडोना की तरफ गया। बीच में कुछ समय के लिए माराडोना को ड्रग्स लेने के लिए खेल से बाहर भी रखा गया, लेकिन उनकी शानदार वापसी के बाद 1996 में प्यूमा ने उन्हें आधिकारिक रूप से अपना अंबेसडर बना लिया।



प्यूमा कंपनी भी माराडोना की मौत से है दुखी
प्यूमा कंपनी भी माराडोना की मौत से है दुखी

प्यूमा कंपनी का कहना है कि डिएगो हमेशा ही एक बेहतर खिलाड़ी रहे और हमें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान प्यूमा का साथ बने रहने का फैसला किया। कंपनी ने डिएगो को प्यूमा परिवार का एक सदस्य बताते हुए कहा कि उनकी मौत पर सभी को दुख है। कंपनी ने डिएगो के परिवार को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।



No comments:

Post a Comment