Tuesday, November 17, 2020

विराट कोहली बेजोड़ बल्लेबाज, भारतीय टीम उनकी लीडरशिप करेगी मिस: जॉन बुकानन November 17, 2020 at 06:11PM

चेन्नैभारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border Gavaskar Trophy 2020) में 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस फिर अपना ताज बरकरार रखने के लिए विराट कोहली की कप्तानी () वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। हालांकि, पिछली बार तरह इस बार कप्तान कोहली पूरे दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे। वह टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेंगे और स्वदेश लौट आएंगे। इस बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन () का मानना है कि कोहली बेजोड़ बल्लेबाज हैं और उन्हें टीम मिस करेगी। उन्होंने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली के दौरा छोड़ने के बारे में कहा, 'यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, क्योंकि कोहली पिछली टेस्ट सीरीज में उन दो टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। बेशक, चेतेश्वर पुजारा सीरीज के स्टार थे, लेकिन बीच में कोहली की उपस्थिति भारत में उस सीरीज को जीतने का एक बड़ा कारण थी। मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को भारतीय टीम मिस करेगी।' उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे। जनवरी में विराट पिता बनने वाले हैं और इस मौके पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं। 17 दिसंबर से पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। दूसरी ओर, उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बारे में बुकानन ने कहा- तब और अब की टीम पर नजर डालें तो बड़ा बदलाव पाएंगे। वॉर्नर और स्मिथ अनुभवी हैं और उनके आने से टीम मजबूत होगी। मार्नस लाबुशाने के होने से प्रभाव पड़ता है, लेकिन वॉर्नर और स्मिथ टीम को मजबूती देते हैं। बता दें कि पिछली बार ये दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज गेंद से छेड़छाड की वजह से लगे बैन के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

No comments:

Post a Comment