Tuesday, November 17, 2020

विलियम्सन और बोल्ट को टी-20 से आराम, मुनरो टीम से बाहर; कॉनवे और जेमीसन को मिला मौका November 17, 2020 at 12:33AM

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया। केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया। वहीं, कोलिन मुनरो को टीम में शामिल नहीं किया गया। वेलिंगटन के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया। न्यूजीलैंड को विंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है।

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जेमीसन को मिला मौका

2020 की शुरुआत में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी टी-20 में शामिल किया गया। जेमीसन ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। वहीं 2 वनडे में 3 विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज टिम साउदी टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स की भी न्यूजीलैंड में वापसी हुई। ग्लेन ने कैरिबियन प्रीमियर लीग के 10 मैच में 127.41 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए थे।

विलियम्सन और बोल्ट का टेस्ट मैच पर फोकस है

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हम डेवोन कॉनवे का नेशनल टीम में स्वागत करते हैं। उम्मीद है कि वे अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल विंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने विलियम्सन और बोल्ट को टेस्ट मैच में फ्रेश रखने के लिए यह निर्णय लिया। हमारी नजर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है। भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में 2-0 की जीत के बाद हम चाहते हैं कि विलियम्सन और बोल्ट टेस्ट के लिए फिट रहें।'

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

टी-20 टीम- टिम साउदी (कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर

टेस्ट टीम- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बी.जे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग

माउंट मॉन्गनुई में खेले जाएंगे 2 टी-20 मैच

सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मैच से होगी। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को ऑकलैंड में, दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 29 और 30 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच हैमिल्टन और 11 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वे विलियम्सन और बोल्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फिट रखना चाहते हैं।- फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment