Tuesday, November 17, 2020

इंग्लैंड टीम का पाकिस्तान दौरा स्थगित होना तय, जानिए क्या है वजह November 17, 2020 at 02:38AM

कराचीइंग्लैंड क्रिकेट टीम का अगले साल की शुरुआत में एक छोटी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा अक्टूबर तक स्थगित होना तय है। इसका कारण शीर्ष खिलाड़ियों की उपलब्धता और लागत से जुड़े मसले बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी-फरवरी में होने वाला यह दौरा अब अक्टूबर में हो सकता है जिसके बाद भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम को श्रीलंका और भारत में सीरीज खेलनी है। इसके अलावा कुछ टी20 विशेषज्ञ बिग बैश लीग में व्यस्त होंगे। इसके साथी ही लागत से जुड़े मसले भी हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह महज तीन मैचों की सीरीज होगी और शायद सारे मैच कराची में ही हों। इंग्लैंड टीम को चार्टर्ड विमान से लाना और दुबई में प्रैक्टिस कैंप कराना इंग्लैंड बोर्ड के लिये काफी महंगा साबित होगा।’ उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड ने मिलकर सीरीज अक्टूबर तक स्थगित करने का फैसला लिया ताकि भारत जाने से पहले इंग्लैंड टी20 टीम पाकिस्तान में खेल सके। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में खेला था।

No comments:

Post a Comment