Monday, November 16, 2020

AUS vs IND- ऑस्ट्रेलिया की पिचों का अब पहले जैसा खौफ नहीं: ग्लेन मैक्ग्रा November 16, 2020 at 05:25PM

अरानी बसु, नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज (Glenn ) ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए मशहूर मैक्ग्रा (McGrath) ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर और खतरनाक हो जाते थे। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे () से पहले मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिचें अब पहले जैसी नहीं हैं। मैक्ग्रा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जहां तक उछाल और रफ्तार की बात है ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर डरने वाली कोई बात नहीं है। पिचें अब उतनी तेज और उछाल वाली नहीं हैं हां ये भारत से फिर भी ज्यादा तेज हैं।' मैक्ग्रा ने कहा कि पहले हमें यह सुनने को मिलता था कि भारतीय कैंप में उछाल को लेकर चिंता की बात सुनाई देती थी। लेकिन अब टी20 क्रिकेट खेलने के आदी हो चुके बल्लेबाजों को डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, '1993 में जब मैंने खेलना शुरू किया था तब ऑस्ट्रेलिया की पिचों का अपना मिजाज होता था। WACA (पर्थ) की पिच तेज और उछालभरी होती थई। सिडनी की पिच टर्न लेती थी। ऐडिलेड की पिच चौथे और पांचवें दिन ऊपर-नीचे होने लगती थी। गाबा (ब्रिसबन) की पिच पर रिवर्स स्विंग होता था। मेलबर्न की विकेट का अपना स्वभाव था।' मैक्ग्रा मानते हैं कि पिचों की इतनी विविधता के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम अलग-अलग माहौल में खुद को ढाल लेती थी। उन्होंने कहा, 'यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी मजबूत हुआ करती थी। मेरा करियर समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की हर पिच लगभग एक ऐसी हुआ करती थी। इसका असर अलगी पीढ़ी के क्रिकेटरों पर हुआ। मैं इससे काफी निराश हूं।' मैक्ग्रा ने माना कि पहले भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में ढलने में परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैक्ग्रा ने कहा, 'भारतीयों को अब ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने की आदत हो चुकी है, वह पिछली सीरीज में जीत हासिल कर चुकी है। वे आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। वे एक टीम में साथ खेल चुके हैं। इससे बैरियर टूटते हैं। आपको अहसास होता है कि विपक्षी टीम में भी सामान्य खिलाड़ी हैं।'
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

No comments:

Post a Comment