Monday, November 16, 2020

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान November 16, 2020 at 08:25PM

सिडनी महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने का बड़ा मौका होगी। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौट आएंगे। वह जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इस वजह से वह 17 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के बाकी के तीन मैच नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के प्रारूप में चोट की वजह से शामिल नहीं किया गया है। मैक्ग्रा ने कहा, 'रोहित एक क्वॉलिटी बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वह मुकाम हासिल नहीं किया है जो वह कर सकते थे।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर ने कहा, 'संभव है कि विराट के घर वापस जाने के बाद रोहित अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक ले जाएं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे सकती। भारत के पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। एक बार जब विराट लौट जाएंगे तो किसी अन्य बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी उठानी होगी। संभव है कि वह रोहित शर्मा ही हों।' टेस्ट में भी ओपनिंग कर चुके हैं रोहित रोहित ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। रोहित ने बतौर ओपनर अपनी पहली दो टेस्ट पारियों में शतक लगाकर रेकॉर्ड बनाया था। वह ऐसा करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए थे। रोहित के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं।

No comments:

Post a Comment