Monday, November 16, 2020

Australia vs India: 'बेयरफुट सर्कल' के जरिए नस्लवाद के खिलाफ संदेश देगी ऑस्ट्रेलियाई टीम November 15, 2020 at 10:13PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल (ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी) कल्चर के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए 'नंगे पांव घेरा' बनाएगी। टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। कमिंस ने कहा कि यह फैसला टीम में आपसी चर्चा के बाद कही। इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 'नी डाउन' नहीं किया था, जिसके बाद माइकल होल्डिंग ने कंगारू टीम की आलोचना की थी। पिच पर नंगे पांव इकट्ठा होने की परंपरा की शुरुआत इसी साल ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शुरू की थी। टीम ने ऐश्लेग गार्डनर के टीम में शामिल होने पर ऐसा किया था। ऐश्लेग अबओरिजनल मूल की थीं। पैट कमिंस ने कहा कि पुरुष टीम भारत दौरे पर ऐसा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज से होगी। कमिंस ने कॉन्फ्रेंस कॉल पर पत्रकारों को बताया, 'हमें लगता है कि हमें भी कुछ करना चाहिए और हमने बेयरफुट सर्कल करने का फैसला किया।' कमिंस ने कहा, 'सिर्फ खेल ही नहीं लेकिन हम लोग हर जगह नस्लवाद के खिलाफ हैं।' उन्होंने कहा, 'हम सब यह कह सकते हैं कि इतिहास में हमने इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं किया है और हम बेहतर करना चाहते हैं। तो इन गर्मियों में हम अपनी ओर से यह छोटा सा काम करना शुरू करना चाहते हैं।' कमिंस ने कहा, ' हमें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर फर्स्ट नेशन पीपल (मूल निवासी) हैं।'

No comments:

Post a Comment