Sunday, November 8, 2020

गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे नहीं पृथ्वी साव को किया दिल्ली की टीम में शामिल, बताई वजह November 07, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वॉलिफायर में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। सनराइजर्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं। उसने लीग स्टेज के अपने आखिरी तीनों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई और उसके बाद एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंची। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती नौ में से सात मैच जीते और फिर लगातार चार मैच हारकर मुश्किल में पहुंच गई। अपने आखिरी लीग मैच में उसने बैंगलोर को हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। रविवार का यह मैच जीतने वाली टीम मंगलवार को होने वाले फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दिल्ली के लिए बड़ी चिंता पारी की शुरुआत है। सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि वह करो या मरो के इस मैच में इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को ही शामिल करना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी छह मैचों में पृथ्वी साव तीन बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। बाकी तीन पारियों में उन्होंने 7, 9 और 10 रन बनाए हैं। उनकी खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे बीते छह मैचों में दो बार जीरो पर आउट हुए हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच जिताऊ 60 रन की पारी खेली। अब यह बड़ा सवाल है कि इन दोनों में से दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को सनराइजर्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में इन दोनों में से किसे मौका दे। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी साव को जगह दी और रहाणे को शामिल नहीं किया। जब गंभीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रहाणे नंबर तीन पर इतने प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में गंभीर ने कहा, 'मुझे टॉप ऑर्डर में प्रभावशाली खिलाड़ी की जरूरत है। खास तौर पर एक करो या मरो मुकाबले में। मैं जानता हूं कि पृथ्व साव अच्छी फॉर्म में नही हैं लेकिन रहाणे भी फिलहाल बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं।' गंभीर ने आगे कहा, 'इसके अलावा रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, वह इस पोजीशन पर बहुत प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हैं। आप रहाणे से पारी की शुरुआत करवा सकते है लेकिन अगर आपको ओपनर के रूप में साव और रहाणे में से किसी एक को चुनना हो और आप बोलिंग लाइन-अप को देखें तो मैं साव को एक और मौका देना चाहूंगा। अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी कर जाते हैं, तो मुझे जरूरी शुरुआत मिल जाएगी।'

No comments:

Post a Comment