Sunday, November 8, 2020

पूर्व पाक कप्तान ने किया 'अभद्र भाषा' का उपयोग, पीसीबी ने दी यह सजा November 08, 2020 at 12:37AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर कायदे-आजम ट्रोफी मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ का उपयोग करने पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान की इस घरेलू प्रतियोगिता में सिंध प्रथम एकादश की कप्तानी कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को मैच के दौरान अनुचित भाषा के उपयोग करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार अनुचित टिप्पणी की।’ विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा। उल्लेखनीय है कि सरफराज अहमद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान इंटरनैशनल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। उनका खुद का प्रदर्शन और टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं होने की वजह से कुछ महीने पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाया गया था।

No comments:

Post a Comment