Monday, November 2, 2020

IPL: दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच के LIVE अपडेट्स November 02, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली आईपीएल के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल के इस इस सीजन अगर कोई टीम सबसे दमदार नजर आई तो वह दिल्ली कैपिटल्स थी लेकिन, अब जब सीजन अपने आखिरी मुकाम पर है तो जो टीम सबसे ज्यादा जूझ रही है, वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ही है। प्लेइंग-XIबैंगलोर- जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डि विलियर्स (wk), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। दिल्ली: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे। जीत के लिए भूखी दोनों टीमेंएक समय दिल्ली की टीम सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाती दिख रही थी लेकिन, लगातार चार हार के बाद टीम अगर-मगर में फंस गई है। आज जब उसका सामना रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर से होगा तो उसकी कोशिश टॉप-2 में बनाने की होगी। दूसरी तरफ, अगर बैंगलोर की टीम जीतती है तो फिर टॉप-2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। ओपनर्स सबसे बड़ी चिंतादिल्ली की सबसे बड़ी चिंता उसके ओपनर्स की लगातार नाकामी रही है। शिखर धवन के साथ पृथ्वी साव और फिर अजिंक्य रहाणे को आजमाया गया। लेकिन किसी के भी प्रदर्शन में अब तक निरंतरता नहीं देखी गई है। शिखर खुद लगातार दो शतक लगाने के बाद जैसे दिशा भटक गए हैं। पिछले तीन मुकाबलों में से दो में वह खाता भी नहीं खोल सके। मध्यक्रम में ऋषभ पंत ने भी निराश किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर भी टुकड़ों में प्रदर्शन करते हैं जिससे उनकी फॉर्म भी टीम के लिए चिंता बनी हुई। ऐसा ही कुछ हाल गेंदबाजी में भी है। कागिसो रबाडा भी पिछले कुछ मैचों से वैसा नहीं कर पाए हैं जैसा शुरुआत में दिखा। स्पिन विभाग में भी कमजोरी साफ दिख रही है। ऐसे में अगर टीम को आज जीत हासिल करनी है तो उसे इन सब कमजोरियों से पार पाना होगा। विराट-एबी पर निर्भरजहां तक बैंगलोर की बात है तो टीम के प्रदर्शन से यह साफ झलक रहा है वह पूरी तरह कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर निर्भर है। इन दोनों के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी जैसे सरेंडर कर देते हैं। टॉप ऑर्डर में आरोन फिंच की जगह आए जोश फिलिपे शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की फिरकी गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। हालांकि इस अहम मुकाबले में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। हेड टू हेड कुल मुकाबले : 25 DC जीती : 9 RCB जीता : 15 नो रिजल्ट : 1

No comments:

Post a Comment