Monday, November 2, 2020

'शायद उन्हें लग रहा है कि मैं आईपीएल से भी रिटायर हो रहा हूं', विपक्षी टीम को जर्सी देने पर बोले धोनी November 01, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली 'Definitely not'- यानी बिलकुल नहीं। महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को इस बात को दो बार दोहराया। एक बार मैच शुरू होने से पहले और दूसरा मैच शुरू होन के बाद। धोनी से जब पूछा गया कि क्या येलो जर्सी यानी चेन्नै सुपर किंग्स के लिए यह उनका आखिरी मुकाबला है- तो उन्होंने कहा- "Definitely Not' यानी चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने साफ कर दिया कि वह अगले साल के आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी ने कहा, 'वह बेशक अगले आईपीएल में खेलेंगे जो कुछ ही महीने दूर है।' धोनी इस सीजन में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को अपनी जर्सियां दे रहे हैं। रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर अपने सफर का जीत के साथ अंत किया। इस हार के साथ ही लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम का आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आपके पास कुछ जर्सियां बची हैं। हर कोई आपसे जर्सी लेना चाहता है।' इस पर धोनी ने जवाब दिया, 'शायद उन्हें लग रहा है कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं और वे सोच रहे हैं कि मैं आईपीएल से भी रिटायर हो रहा हूं।' "Definitely not'', यही ना? भोगले ने अगला सवाल किया। भोगले ने टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन को दिए जवाब के संदर्भ में दोहराया। और धोनी ने फिर कहा, "Definitely not'' तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स पहली बार लीग स्टेज में आईपीएल से बाहर हुई है। धोनी ने कहा, 'अगले आईपीएल में कुछ ही महीने बचे हैं और उम्मीद है कि तब तक कोई लॉकडाउन भी नहीं होगा। ऐसे में तैयारी करने का बेहतर अवसर मिल पाएगा।' धोनी ने आखिरी मुकाबले के बाद कहा, 'हमें अपने कोर ग्रुप में थोड़ा बदलाव करना होगा और अगले 10 साल की तैयारी करनी होगी।' धोनी ने कहा, 'आईपीएल की शुरुआत में हमने एक टीम बनाई जिसने काफी अच्छी सेवाएं दी। अब वह वक्त आ गया है कि आपको थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है और अगली पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए।' धोनी ने कहा, 'हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। इस बात के लिए ही हम जाने जाते हैं। यह मुश्किल मुकाबला था। हमने कई गलतियां कीं। आखिरी चार मुकाबले वैसे थे जैसे हम चाहते थे।'

No comments:

Post a Comment