Monday, November 2, 2020

धोनी के 'दोस्त' वॉटसन ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी कहा अलविदा! November 02, 2020 at 04:07AM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नैतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रविवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी टीम के सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सीएसके के अपने साथियों से कहा कि वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वह इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जब सीएसके ने उन्हें नीलामी से 2018 में खरीदा था। उन्होंने टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई। पढ़ें, साल 2018 के फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था जिसके दम पर चेन्नै ने तीसरी बार ट्रोफी हासिल की। वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में 145 मैच खेले और कुल 3874 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े। उनके नाम 92 विकेट भी दर्ज हैं। सीएसके टीम के एक सूत्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब वॉटसन ने आखिरी लीग मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से कहा कि वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे, तो वह बहुत भावुक थे। उन्होंने कहा कि चेन्नै फ्रैंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात थी।' पढ़ें, वॉटसन के लिए 2020 का सीजन खास नहीं रहा। हालांकि उन्होंने केवल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी ही खेली। वॉटसन को टीम के कप्तान धोनी का अच्छा दोस्त माना जाता है, और ऐसा भी हो सकता है कि अगले साल वह सीएसके के सपॉर्ट-स्टाफ में शामिल किए जाएं। एक अधिकारी ने कहा, 'वॉटसन ने हमेशा हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और धोनी जानते हैं कि यह खिलाड़ी कितना अहम हो सकता है, अगर उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।'

No comments:

Post a Comment