Monday, November 2, 2020

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर बोले श्रेयस अय्यर, सिर्फ जीत पर ध्यान था रनरेट पर नहीं November 02, 2020 at 06:06PM

अबू धाबी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर छह विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ () में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट (IPL NRR) पर नहीं था। बैंगलोर (RCB) की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के 50 रन के अलावा एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) (35) और कप्तान विराट कोहली () के 29 रनों की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अजिंक्य रहाणे (60) और 54 रन बनाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नोर्ट्जे (Anrich Nortje) ने 33 रन देकर तीन जबकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabad) ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिल्ली (DC) की जीत के बाद कहा, ‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं। दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया। निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है।’ अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है। होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया।’ मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मुंबई (MI) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है।’ बैंगलोर के कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है लेकिन प्ले ऑफ (IPL Playoff) में जगह बनाने की खुशी है। हार के बावजूद बैंगलोर (RCB) की टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था। कोहली (Kohli) ने कहा, ‘यह मिश्रित अहसास है। आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं। प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवर के आंकड़े की जानकारी दी। मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने क्वॉलिफाइ करने के लिए टूर्नमेंट में अच्छा खेल दिखाया है। फाइनल से पहले हमें दो मैच जीतने होंगे। हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है।’

No comments:

Post a Comment