Sunday, November 1, 2020

आखिरी मैच तक कायम रहेगा सस्पेंस, यह है सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल November 01, 2020 at 06:19PM

नई दिल्ली रविवार को पहले डबल हेडर में चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले से ही बाहर हो चुके सुपर किंग्स ने पंजाब का खेल बिगाड़ दिया। पंजाब की टीम को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी। चेन्नै ने हालांकि पॉजीटिव नोट पर अपना इस साल के आईपीएल का सफर समाप्त किया। चेन्नै की जीत से यह बात भी साफ हो गई कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम ने छह मैच जीतकर 12 अंक अर्जित किए हों। मुंबई इंडियंस के 18 अंक हैं और वह टेबल में टॉप पर है। वह अगले मैच में 20 अंक तक पहुंच सकती हैं। वहीं कल के रविवार के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। कोलकाता ने 191 रन बनाए और राजस्थान को 131 के स्कोर पर रोक दिया। केकेआर की टीम अब चौथे स्थान पर है और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे दो मैचों (RCB vs DC और SRH vs MI) के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

No comments:

Post a Comment