Sunday, November 1, 2020

अंपायरिंग में अलीम डार के नाम एक और तमगा, सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का रूड़ी कर्टजन का रेकॉर्ड तोड़ा November 01, 2020 at 01:28AM

नई दिल्ली () ने रविवार को यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे () के बीच दूसरे मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाने का नया रेकॉर्ड बनाया। यह डार का अंपायर के रूप में 210वां वनडे मैच है। डार के नाम कई रेकॉर्ड्सपाकिस्तान के इस 52 वर्षीय अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन का सर्वाधिक वनडे मैचों में अंपायरिंग का रिकार्ड तोड़ा। डार के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रेकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में 132वें मैच में अंपायरिंग करके जमैका के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों (387) में अंपायरिंग करने का रिकार्ड भी डार के नाम पर है। 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंगउन्होंने 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है और वह हमवतन अहसान रजा से तीन मैच पीछे हैं। डार ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘टेस्ट और वनडे दोनों में अंपायरों की सूची में शीर्ष पर होना सम्मान की बात है। जब मैंने शुरुआत की थी तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने आगे तक जाऊंगा। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने मैदान पर प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाया और इस दौरान सीखना एक सतत प्रक्रिया बनी रही।’ पिछले 16 साल से ICC के अंपायरडार ने पाकिस्तान में एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली थी। वह ऑलराउंडर थे। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग शुरू की। अंपायर के रूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फरवरी 2000 में गुजरांवाला में खेला गया वनडे था। वह पिछले 16 साल से आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर हैं।

No comments:

Post a Comment