Sunday, November 1, 2020

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, आईपीएल प्ले-ऑफ छोटे टूर्नमेंट की तरह November 01, 2020 at 01:56AM

नई दिल्ली पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के प्ले-ऑफ (Play Off Teams) में जगह पक्की कर अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन टीम के कप्तान ( Update) ने नॉकआउट मैचों के लिए अभी कोई योजना नहीं बनायी है। मुंबई के नाम 13 मैचों में 18 अंक है और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज कर टीम ने तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग स्तर पर उसका अंतिम मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। एक बाधा पार कर ली है- शर्मारोहित ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘हमने एक बाधा पार कर ली है और अब हमें एक और छोटे टूर्नामेंट (प्ले ऑफ) में खेलना है। उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच भी है।’ रोहित बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के पिछले चार मैच नहीं खेल सके। महत्वपूर्ण मुकाबला होगासनराइजर्स के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है, ईमानदारी से कहूं तो हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है। हम बस अच्छा खेलकर लय बरकरार रखना चाहते हैं। जब हम प्ले-ऑफ में पहुंच गये है तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

No comments:

Post a Comment