Tuesday, October 20, 2020

KXIP vs DC: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, कौन किस पर पड़ सकता है भारी October 19, 2020 at 08:22PM

दुबई मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ही मैच में दो सुपर ओवर खेलकर जीत हासिल करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। संयोग की बात है कि पंजाब और दिल्ली का पिछला मैच भी सुपर ओवर में गया था जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का यह 38वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए लेकिन टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ को हराकर टीम लय हासिल करती नजर आ रही है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी टेबल में टॉप पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सातवें नंबर पर है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। टीम के प्रदर्शन में निरंतरता है। टीम ने नौ में सात मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। पंजाब के लिए दिल्ली से पार पाना आसान नहीं होगा। आपसी मुकाबले दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं। इसमें से से 14 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं और 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। आंकड़े दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 पारियों में उन्होंने 24.5 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि 2018 में राहुल ने सिर्फ 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी भी दिल्ली के खिलाफ ही बनाई थी। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

No comments:

Post a Comment