Tuesday, October 20, 2020

टी20 क्रिकेट में ये बल्लेबाज लगा चुके हैं लगातार दो शतक, आईपीएल में धवन का नंबर पहला October 20, 2020 at 06:44PM

दुबई शिखर धवन ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार शतक लगाया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर धवन ने 106 रन की नाबाद पारी खेली। अपने पहले दो सीजन में धवन ने कोई सेंचुरी नहीं लगाई थी लेकिन इस 13वें सीजन में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए। उन्होंने पहले चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ सैकड़ा जमाया था और फिर किंग्स इलेवन के खिलाफ नाबाद सेंचुरी बनाई। उनकी पारी की मदद से दिल्ली ने 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि निकोलस पूरन की तेज तर्रार हाफ सेंचुरी की मदद से पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। इस मैच के दौरान धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसा कारनामा नहीं किया था। लेकिन क्या धवन टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, तो इसका जवाब है नहीं। वॉर्नर ने की थी शुरुआत डेविड वॉर्नर पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार दो मैचों में शतक लगाया था। उन्होंने 2011 के चैंपियंस लीग टी20 में ऐसा किया था। वॉर्नर ने चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स ब्लूज की ओर से खेलते हुए ऐसा किया था। पहले मैच में उनकी टीम ने धोनी की टीम को हराया था लेकिन अगले मैच में बैंगलोर ने उन्हें मात दी थी। लगातार दो टी20 मुकाबलों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद हैं। 2012 के अंडर-19 विजेता कप्तान ने 2013 के सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में लगातार दो शतक लगाए थे। इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट और साउथ अफ्रीका के रेम स्लैम टूर्नमेंट में ऐसे दो मौके आए हैं जब बल्लेबाजों ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाए हैं। टी20 ब्लास्ट में साल 2014 में ल्यूक राइट और 2015 में माइकल क्लिंगर ने ऐसा किया है। वहीं साउथ अफ्रीका के टी20 टूर्नमेंट में इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने लगातार दो शतक लगाए थे। साथ ही मार्को माराइस और रीजा हैंड्रिक्स ने 2018 में अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया।

No comments:

Post a Comment