Monday, October 19, 2020

MI v KXIP: अगर पुराना बाउंड्री नियम होता तो पहले सुपर ओवर के बाद कौन बनता विजेता October 18, 2020 at 08:26PM

दुबई रविवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में क्रिकेट का अद्वितीय रोमांच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के बीच कुल 40 ओवरों का खेल होने के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकला। लिहाजा सुपर ओवर खेलने का फैसला किया गया। पर पिक्चर अभी बाकी थी। सुपर ओवर भी टाई रहा और फिर क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक मैच में दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले का नतीजा बाउंड्री काउंट नियम से निकाला गया था। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों में सुपर ओवर करवाने का फैसला किया था। हालांकि पुराने नियम के अनुसार अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसी आधार पर इंग्लैंड विश्व कप विजेता बना था। हालांकि इस नियम को लेकर काफी विवाद हुआ था। आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया। और फिर नया सुपर ओवर नियम आया। इस नियम के तहत अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो अगला सुपर ओवर खेला जाएगा और ऐसा तब तक होगा जब तक कि नतीजा नहीं निकल जाता। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि अगर बाउंड्री नियम ही लागू होता तो रविवार को हुए मुकाबले में किस टीम की जीत होती। तो इसका जवाब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में जीत जाती। चार बार की चैंपियन टीम ने कुल 24 बाउंड्री (15 चौके और 9 छक्के) लगाए और वहीं पंजाब की टीम ने 22 बाउंड्री (14 चौके और 8 छक्के) लगाए थे। हालांकि संयोग की बात यह है कि किसी भी टीम ने अपने पहले सुपर ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगाई थी। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 पर स्कोर बनाया और जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी यही स्कोर बनाया। जब मैच सुपर ओवर में गया तो मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए किंग्स को सिर्फ 5 ही रन बनाने दिए। किंग्स इलेवन की ओर से मोहम्मद शमी ने दम दिखाया और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक को भी 5 ही रन बनाने का मौका दिया। इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने 11 रन बनाए और पंजाब की टीम ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि अगर पुराना नियम होता तो मुंबई इंडियंस ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते विजेता घोषित की जाती।

No comments:

Post a Comment