Monday, October 19, 2020

विराट, गेल और वॉर्नर भी नहीं कर सके जो कमाल, राहुल ने कर दिखाया October 19, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब टीम भले ही अब तक 9 में से 3 ही मैच जीत सकी है लेकिन राहुल की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आईपीएल-13 में राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में फिलहाल 500 से ज्यादा रन हैं। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जो इस सीजन में 393 रन बना चुके हैं। राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली। मैच को बाद में दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने ही जीता। इसी के साथ राहुल ने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। पढ़ें, राहुल ने इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए कुल 525 रन बनाए हैं। आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 का आंकड़ा पार करने वाले राहुल इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज राहुल ने 51 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 77 रन बनाए। मौजूदा सीजन में और कोई बल्लेबाज 500 रन अभी पूरे नहीं कर पाया है। राहुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल ने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन बनाए थे। साल 2013 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले राहुल सनराइजर्स हैदराबाद टीम से भी खेले हैं। कंधे की चोट के कारण वह 2017 में नहीं खेले थे, फिर 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब से वह इसी टीम के साथ हैं।

No comments:

Post a Comment