Tuesday, October 6, 2020

आज मुंबई के लिए 4000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं रोहित शर्मा October 06, 2020 at 01:08AM

अबु धाबी अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में (MI) के लिए 4000 रन पूरा करने से 86 रन दूर हैं। रोहित के पास मंगलवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका होगा। रोहित ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी। रोहित ने आईपीएल में 193 मैचों में 5074 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित ने आईपीएल में अब तक 444 चौके और 205 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर अब चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सुरेश रैना हैं, जो दूसरे नंबर पर हैं। रैना ने193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं। रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं। रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोहली ने 182 मैचों में अब तक 5545 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल में मुंबई और राजस्थान, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं। लेकिन मुंबई के हालिया फॉर्म को देखते हुए उसे जीत का दावेदार माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment