Tuesday, October 6, 2020

पॉइंट टेबल में अपनी पोजिशन सुधारने के लिए नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स आमने-सामने; कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई 3-2 से आगे October 06, 2020 at 06:13PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। फिलहाल, 4-4 पॉइंट के साथ केकेआर चौथे और सीएसके 5वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन को मजबूत करना चाहेंगी। सीजन में अब तक कोलकाता ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं चेन्नई ने 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।

चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। इसमें कोलकाता सिर्फ 2 बार ही चेन्नई को हरा पाई है। 12वें सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए थे। दोनों में चेन्नई ने आसानी से जीत दर्ज की थी।

कार्तिक और रसेल का फॉर्म में आना जरूरी
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। कार्तिक ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। वहीं, रसेल ने भी 4 मैचों में 48 रन का योगदान दिया है और 4 विकेट लिए हैं। टीम के ओपनर सुनील नरेन भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

पिछले मैच में चेन्नई ने दिखाया दम
सीजन का ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने लगातार 3 मैच हारे। उसके बाद पिछले मैच में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जबर्दस्त पारी खेली। ऐसे में चेन्नई इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।

आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR Vs CSK Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings IPL Latest News

No comments:

Post a Comment