Tuesday, October 6, 2020

ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं: संजय बांगड़ October 05, 2020 at 10:36PM

नई दिल्ली ऋषभ पंत को का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि यह युवा खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में धोनी की जगह ले सकता है। पंत को मौके भी दिए गए। उन्होंने कुछ मौकों पर चयनकर्ताओं के फैसले को सही भी साबित किया। लेकिन फिर ऐसा वक्त आया कि उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई। पंत के पास शॉट्स हैं यह सबने माना लेकिन उनके शॉट सिलेक्शन को लेकर अकसर सवाल हुए। ऋद्धिमान साहा के फिट होकर लौटने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पंत की जगह गई और उसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में लोकेश राहुल द्वारा विकेटकीपिंग करने के बाद वहां भी पंत की जगह खतरे में है। इसके बाद आईपीएल में संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पंत पर दबाव बढ़ रहा है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि पंत ही धोनी के परफेक्ट उत्तराधिकारी हैं। बांगड़ का मानना है कि ऋषभ पंत ही असल में महेंद्र सिंह धोनी के परफेक्ट उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो मुझे लगता है कि ऋषभ पंत धोनी की जगह लेने के सबसे मजबूत दावेदार हैं।' उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह उन्होंने इस साल के आईपीएल की शुरुआत की वह यह दिखाता है कि टीम इंडिया के लिए भी मिडल-ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना महत्त्वपूर्ण है इससे टीम में सही संतुलन आता है।' इसी शो में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं। नेहरा ने कहा, 'यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रारूप की बात कर रहे हैं। अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें और आप बेस्ट विकेटकीपर की बात करते हैं तो आपको कप्तान और कोच के माइंडसेट के हिसाब से जाना होगा।' नेहरा भी बांगड़ की बात से सहमत नजर आए कि टीम इंडिया के प्रबंधन को पंत को और मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं संजय बांगड़ से पूरी तरह सहमत हूं। मुझे लगता है कि उन्हें ऋषभ पंत के साथ ही आगे जाना चाहिए। उन्हें समर्थन देना चाहिए। मुझे लगता है कि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है।'

No comments:

Post a Comment