Tuesday, October 6, 2020

IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर October 05, 2020 at 09:34PM

राजस्थान की टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें होंगी।

मुंबई इंडियंस चार बार की चैंपियन है और राजस्थान साल 2008 में चैंपियन बनने के बाद से कभी फाइनल में भी नहीं पहुंची। लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच हुए आपसी मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो पलड़ा बराबर नजर आता है। दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दोनों ने 10-10 जीते हैं।


IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राजस्थान की टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें होंगी।



हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने अभी तक आईपीएल 2020 में कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन अपने बीते दो मैचों में पंड्या ने धमाकेदार खेल जरूर दिखाया है। उनकी पारी ने मैच में प्रभाव डाला है। कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। पंड्या अगर अपने रंग में बल्लेबाजी करें तो भी मनोरंजन की गारंटी है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



जेम्स पैटिनसन
जेम्स पैटिनसन

मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 8 विकेट लिए हैं। वह गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रफ्तार और उछाल से उन्होंने विपक्षी टीम को काफी परेशान किया है। मुंबई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और पैटिनसन उसका अहम हिस्सा हैं। वह नई गेंद ट्रेंट बोल्ट के साथ साझा करते हैं और विपक्षी टीम पर शुरू से ही दबाव डालने की कोशिश करते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक

क्विंटन डि कॉक को शुरुआती मैचों में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद पर 67 रन की पारी खेल अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। उनकी कोशिश फिर एक बार बार दमदार पारी खेलने की होगी। मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को अभी तक मौका नहीं दिया है और डि कॉक पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने का दबाव होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



संजू सैमसन
संजू सैमसन

संजू सैमसन ने इस लीग की शुरुआत दो हाफ सेंचुरी लगाईं। लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वह सिंगल डिजिट में आउट हुए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा है। नंबर तीन की अहम पोजीशन पर बैटिंग करने वाले सैमसन का बल्ला अगर चलता है तो इससे राजस्थान को बेशक बहुत फायदा होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टूर्नमेंट में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। हालांकि बटलर जैसे बल्लेबाज को ज्यादा लंबे समय तक रोककर रख पाना आसान नहीं है। बटलर ने 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए 24 मैच खेले हैं। ऐसे में वह उस टीम के बारे में उन्हें काफी जानकारी होगी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



No comments:

Post a Comment